
HARYANA NEWS
हरियाणा : बहादुरगढ़ में सीएम फ्लाइंग का छापा, बिना फायर एनओसी के चल रही थी दो फैक्ट्रियों।
हरियाणा। बहादुरगढ़ में सीएम स्कवाड की टीम ने आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र(एमआइई) पार्ट बी में स्थित दो फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की है। स्कवाड की टीम ने फायर ब्रिगेड, श्रम विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।
वहीं कार्रवाई के दौरान दोनों फैक्ट्रियां बिना फायर एनओसी के चल रही थी। साथ ही प्रदूषण से संबंधित भी भारी अनियमितताएं दोनों फैक्ट्रियों में मिली हैं। दोनों फैक्ट्रियों को संबंधित विभागों की ओर से नोटिस देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं इन दोनों फैक्ट्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीएम स्क्वायड की टीम से उप निरीक्षक जयभगवान के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अमित दहिया, श्रम विभाग व फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों की टीम ने वीरवार दोपहर बाद एमआइई पार्ट बी में छापामार कार्रवाई की।
वही यहां पर एक फैक्ट्री जो कपड़ो को डाई करने का काम करती है तथा दूसरी लोहे को पिंघलाकर डाई बनाने का काम करती है। इन दोनों फैक्ट्रियों में छापामार कार्रवाई की गई। इन दोनों फैक्ट्रियों में फायर एनओसी नहीं मिली। साथ ही प्रदूषण को लेकर भी भारी अनियमितताएं पाई गईं। प्रदूषण को लेकर बोर्ड के अधिकारियों की ओर से निरीक्षण रिपोर्ट मौके से बनाई गई है।
वहीं बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री की ओर से बोर्ड से एनओसी तो ले रखी थी लेकिन प्रदूषण रोकने के उपाय ठीक ढंग से नहीं किए गए थे। ऐसे में दोनों ही फैक्ट्रियों में संबंधित विभागों की ओर से नोटिस दिया जा रहा है। इसके बाद इन दोनों फैक्ट्रियों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएम स्कवाड की ओर से कुछ दिनों पहले भी कुछ फैक्ट्रियों में छापामार कार्रवाई की थी और भारी अनियमितता मिलने पर संबंधित फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई थी।