Headlines
Loading...
हरियाणा : हिसार के सेक्टरों में व्‍यर्थ बहा रहे थे पीने का पानी, वहीं नगर निगम टीम ने काटे चालान।

हरियाणा : हिसार के सेक्टरों में व्‍यर्थ बहा रहे थे पीने का पानी, वहीं नगर निगम टीम ने काटे चालान।


हरियाणा। हिसार पानी की किल्लत बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ वे गाड़ियां धोने से लेकर खुले में पानी व्यर्थ बहाने वालों की कोई कमी नहीं है। नगर निगम प्रशासन ने खुले में पानी बहाने वालों पर अब शिकंजा सकना शुुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में नगर निगम की टीम ने शहर में व्यर्थ पानी बहाने वाले कई लोगों के चालान किए है। 

वहीं उसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने शहर में पांच लोगों के चालान किए है। जो व्यर्थ सड़कों पर पानी बहा रहे थे। नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई मुख्य सफाई निरीक्षक सुभाष सैनी के नेतृत्व में की। टी में सहायक सफाई निरीक्षक कमल भी मौजूद रहा।

वहीं नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को सेक्टर-14 में विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत जो लोग सड़क पर व्यर्थ पानी बहाते या पाइल लगाकर खुले में गाड़ियां धोते पाए गए उनके नगर निगम की टीम ने चालान किए। शुक्रवार को टीम ने कुल पांच चलाना किए। जिसमें कोई सड़क पर व्यर्थ पानी बहा रहा था। कोई गाड़ी धो रहा था तो कोई स्कूटी धो रहा था।

वहीं सेक्टर- 14 में पानी सड़क पर बहाने पर शिकायत प्राप्ति पर की गई कार्रवाई के दौरान पांच चालान किए। जिन्हें 500-500 रुपये का जुर्माना किया गया। इन 5 चालान में से केवल एक व्यक्ति ने ही 500 रुपये का जुर्माना मौके पर भुगतान कर दिया। साथ ही टीम को आश्वासन दिया कि भविष्य में सड़क पर पानी व्यर्थ नहीं बहाएंगा।

वहीं नगर निगम की टीम ने व्यर्थ पानी बहाने वालों के सबूत के तौर पर फोटो खींचे। सबूत जुटाने के बाद टीम ने उनके चालान किए। इस दौरान कोई नगर निगम की टीम के सामने चालान नहीं काटने की गुहार लगाता नजर आया तो कोई किसी ने हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हुए दोबारा पानी व्यर्थ नहीं बहाने की बात कहीं। ऐसे में चालान काटने की सूचना मिलते ही कई क्षेत्रवासी सतर्क भी हो गए।

वहीं सुभाष सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक नगर निगम ने बताया कि शहर में व्यर्थ खुले में पानी बहाने वालों के चालान किए जा रहे है। हमारा आमजन से अपील है कि वे व्यर्थ पानी न बहाए। पानी अनमोल है। इसकी बचत करें।