HARYANA NEWS
हरियाणा : नारनौल जिला में महिला बंदियों को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजन।
हरियाणा। नारनौल जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला जेल नारनौल में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर की ओर से महिला बंदियों को अगरबत्ती बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजली जैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
वहीं इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन ने कहा कि महिलाओं को मान-सम्मान देने के लिए हर साल आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। महिलाओं की इसी भागीदारी को बढ़ाने और अपने अधिकारों से अनजान महिलाओं को जागरूक करने व उनके जीवन में सुधार करने के उद्देश्य से हर साल आठ मार्च को दुनिया के तमाम देशों में महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला जेल नारनौल में महिला बंदियों को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ अंजलि जैन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक हेल्प लाइन नंबर 01282-250322 चलाया हुआ है इस पर भी आमजन फोन कर किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी ले सकते हैं। इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक रामनिवास व पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निर्देशिका स्वेता गुप्ता मौजूद थी।