HARYANA NEWS
हरियाणा : विधानसभा में उठा पलवल में इंडस्ट्रियल माडल टाउन बनाने का मुद्दा।
हरियाणा। पलवल में इंडस्ट्रियल माडल टाउन (आइएमटी) बनाने का मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान उठाया गया। पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पलवल के नजदीक जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास होने के साथ ही अब पलवल में एक आइएमटी की जरूरत होने लगी है।
वहीं भाजपा विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इसका कारण है कि केएमपी, केजीपी, दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली-मुंबई-वडोदरा राजमार्ग सहित रेलवे फ्रेट कारिडोर भी पलवल से लगता है। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते पलवल जिला में औद्योगिक विकास की संभावनाएं तलाशनी चाहिए।
वहीं दीपक मंगला के साथ पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला औद्योगिक क्षेत्र में भी अब विकास की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं। इसलिए सरकार को नए औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर जोर देना चाहिए।
वहीं उद्योग मंत्रालय संभाल रहे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बाबत बताया कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम के कारण उद्योगों के लिए नई जमीन अधिग्रहीत नहीं की जा रही है। इसके अलावा पलवल में कोई पंचायती या सरकारी जमीन नहीं है, इसलिए सरकार चाहती है कि यदि किसान अपनी जमीन को औद्योगिक विकास के लिए ई- भूमि पोर्टल पर देने की पेशकश करें तो सरकार आइएमटी भी विकसित करने को तैयार है।
वहीं इस पर होडल के विधायक जगदीश बाल्मीकि ने कहा कि यमुना के किनारे 700 एकड़ सरकारी जमीन है। इसे औद्योगिक विकास के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पलवल के विधायक दीपक मंगला का कहना है कि सरकार को जेवर एयरपोर्ट के नजदीक इस क्षेत्र में औद्योगिक विस्तार अवश्य किया जाए।
वहीं विधायकों के आग्रह के बाद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वयं चाहती है कि जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद पलवल जिला में औद्योगिक विकास की जरूरत है मगर इसके लिए निजी क्षेत्रों को आगे आना होगा। सरकार निजी क्षेत्र के औद्योगिक विकास में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा देगी।