HARYANA NEWS
हरियाणा : फरीदाबाद की तर्ज पर हिसार में भी पेटीएम, गूगल-पे और फोन-पे से भर पाएंगे ट्रैफिक चालान।
हरियाणा। हिसार में जल्द ही ट्रेफिक चालान आनलाइन भरने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पुलिस विभाग तैयारियों में जुटा है। जिलावासी अपने फोन से ही पेटीएम, गूगल पे और फोनपे के माध्यम से आनलाइन चालान भर सकेंगे। हिसार में नवनियुक्त एसपी अपनी टेक्निकल स्किल से हिसार पुलिस को टेक्नोलाजी से परिपूर्ण बनाने में लगे हुए है।
वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह ने फरीदाबाद में आनलाइन ट्रैफिक चालान भरने की याेजना चलाई थी। जो वहां सफल रही है। वे अब इस योजना को हिसार में शुरू करने की योजना बना चुके है। आनलाइन ट्रेफिक चालान भुगतान की सुविधा का लाभ प्रदेश में सबसे पहले फरीदाबाद को दिया गया है। अब इसे हिसार में लागू करने के लिए पुलिस व संबंधित बैंक के अधिकारियों के बीच लिखित में करार किया जाएगा। पुलिस विभाग की तरफ से इस योजना के संबंध में कागजी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं योजना के तहत चालान कटने के बाद वाहन मालिक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से घर या अपने दफ्तर या फिर विदेशों से भी आनलाइन चालान का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट में बैंक की लिंक का एक आप्शन दिया जाएगा, ताकि वेबसाइट पर जाकर जिन लोगों का चालान कटा है, वह अपना चालान भर सकें। जब वाहन मालिक पुलिस की वेबसाइट पर लाग आन करेंगे तो वहां चालान जमा करने का पूरा ब्यौरा आ जाएगा। बैंक में चालान राशि जमा होने के बाद वह सीधे सरकार के खाते में चली जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ़ आनलाइन चालान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पुलिस पेटीएम, गूगल, फोनपे के कोड स्कैनर को सड़कों पर लगाने का काम करेगी। इसके लिए निर्धारित नाकों पर कोड स्कैनर चस्पा किए जाएंगे, ताकि आते-जाते लोग अपने पास स्थित नाका या पुलिस स्टेशन से भी कोड स्कैन कर आनलाइन चालान भर सकें। योजना को शुरू करने के लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है। योजना की टेस्टिंग चल रही है, ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सकें। टेक्निकल टेस्टिंग पूरी होने के बाद ट्रायल लिया जाएगा, ट्रायल सफल रहने के बाद इस याेजना को शुरु कर दिया जाएगा।
वहीं वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, पीयूसी (पाल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट) और परमिट आदि दस्तावेज होने चाहिए। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और वाहन के इंश्योरेंस पेपर्स की अटेस्टेड फोटो कापी साथ रख सकते हैं। अगर फोटोकापी अटेस्टेड नहीं है, तो वो मान्य नहीं होगी। हेल्मेट और सीट बेल्ट लगाना भी जरूरी होगा।
वहीं दूसरी तरफ़ फरीदाबाद में ट्रेफिक चालान आनलाइन भरने की योजना चलाई थी, जो सफल रही थी, इस योजना को हिसार में शुरु करेंगे। इसके लिए तैयारिया की जा रही है। कागजी कार्रवाई पूरी होने पर जल्द ही इसे व्यापक स्तर पर शुरु करेंगे।