HARYANA NEWS
हरियाणा : रेवाड़ी में आरएमपी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिसनर को ब्लैकमेल करने वाले दंपती व उनकी महिला साथी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
हरियाणा। रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोप लगा आरएमपी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिसनर को ब्लैकमेल करने वाले दंपती व उनकी महिला साथी को पुलिस ने दबोच लिया। दंपती धारूहेड़ा निवासी महिला के साथ मिल कर हनी ट्रैप का रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने आरोपितों से आरएमपी से लिए गए 90 हजार रुपये भी बरामद किए है।
वहीं तीनों इससे पहले भी कई लोगों पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल चुके है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में जिला गुरुग्राम के राठीवास निवासी बिजेंद्र व उसकी पत्नी उर्मिला और धारूहेड़ा के सेक्टर-6 निवासी पूनम उर्फ सुमन हैं।
वहीं शहर निवासी आरएमपी ने एक गांव में क्लीनिक खोली हुई है। करीब बीस दिन पहले धारूहेड़ा के सेक्टर छह निवासी पूनम उर्फ सुमन उनके क्लीनिक पर उपचार के लिए आई थी। दो मार्च को महिला फिर से दवा लेने के लिए क्लीनिक पर पहुंची थी और शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया था। इन्कार करने पर महिला क्लीनिक से चली गई।
वहीं करीब आधे घंटे बाद पूनम उर्फ सुमन, राठीवास निवासी बिजेंद्र और उसकी पत्नी उर्मिला के साथ वापस आई और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत करने की धमकी दी। शिकायत नहीं करने पर महिला व उसके साथियों ने पांच लाख रुपये की मांग रखी तथा बाद में दो लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। आरोपितों ने आरएमपी से 50 हजार रुपये ले लिए थे और फिर से 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ़ दोबारा से रुपयों की मांग करने पर आरएमपी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरएमपी के जरिए तीनों को रुपये लेने के लिए रोहडाई बस स्टाप पर बुला लिया। आरएमपी से रुपये लेने पहुंचे राठीवास निवासी बिजेंद्र, उसकी पत्नी उर्मिला व आरोप लगाने वाली महिला सेक्टर-छह निवासी सुमन उर्फ पूनम को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से आरएमपी से लिए गए एक लाख रुपये में से 90 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं।
वहीं पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पहले भी पांच लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। आरोपित बिजेंद्र पहले गाड़ी चालक था। बिजेंद्र ने अपनी पत्नी व सेक्टर छह निवासी महिला के साथ लोगों को हनी ट्रैप में फंसाना शुरू किया। अभी तक आरोपित धारूहेड़ा, भिवाड़ी, पटौदी, बिलासपुर व रेवाड़ी में लोगों को फंसा कर लाखों रुपये वसूल चुके हैं। पुलिस आरोपितों के शिकार हुए लोगों का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है।