Headlines
Loading...
हरियाणा : जींद ज़िले में जुलाना कस्बे के दुर्गा मंदिर के पास पंजाब नेशनल बैंक में घुसे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हरियाणा : जींद ज़िले में जुलाना कस्बे के दुर्गा मंदिर के पास पंजाब नेशनल बैंक में घुसे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


हरियाणा। जींद जुलाना कस्बे के दुर्गा मंदिर के पास पंजाब नेशनल बैंक की दीवार में सेंधमारी का प्रयास करने के मामले में जुलाना थाना पुलिस ने वार्ड पांच निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है। 27 फरवरी को दिन दिहाड़े वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित ने बैंक की बाहर की दीवार को तोड़ दिया था, लेकिन स्ट्रांग रूम की दीवार को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया था।

वहीं पकड़े गए आरोपित दीपक ने बताया कि वह अपनी बहन के पास भिवानी में रहता था और वहां पर बाहरवीं के बाद आइटीआइ का कोर्स करता था। वारदात से तीन दिन पहले ही जुलाना में आया था। घर में लगी चिनाई के लिए दीवार तोड़ने के लिए हैमर को किराये पर लेकर आया था। जहां पर बैंक के पास खाली पड़े प्लाट में जाकर वहां से बैंक की दीवार में सेंधमारी करके उसके अंदर घुस गया था। बैंक के अंदर घुसने के बाद स्ट्रांग रूम की दीवार को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसको तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ।

वहीं आरोपित ने बताया कि वह आइटीआइ में इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेड से की थी और वहां पर बिजली की फिटिंग करने का काम सीखा था। ट्रेनिंग के दौरान फिटिंग करने के दौरान दीवार को कैसे तोड़ना है, उसे सीख लिया था। इसका प्रयोग करते हुए उसने बैंक की दीवार को तोड़ दिया था।

वहीं आरोपित दीपक ने शराब के नशे में बैंक की दीवार को तोड़ दिया। लेकिन अगली दीवार को नहीं तोड़ पाया तो वापस लौट आया। दीपक कुछ दिन पहले बैंक में आई स्कालरशिप की राशि निकलवाने के लिए बैंक गया था उस दौरान आरोपित ने बैंक की रेकी की। उसके बाद ही उसने वारदात को अंजाम दिया था।

वहीं जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसकी काफी देनदारी देनी थी और मकान भी बनाना था। अकेले ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले किसी भी वारदात में शामिल नहीं है।