Headlines
Loading...
हरियाणा : पानीपत रोहतक में युवक को कुचलने वाली आडी कार का नंबर को पुलिस ने ट्रेस करते हुए मालिक की तलाश शुरू।

हरियाणा : पानीपत रोहतक में युवक को कुचलने वाली आडी कार का नंबर को पुलिस ने ट्रेस करते हुए मालिक की तलाश शुरू।


हरियाणा। पानीपत से रोहतक आ रहे युवक को जिस आडी कार ने कुचला था पुलिस ने उसका नंबर ट्रेस कर लिया है। कार मालिक की पहचान की जा रही है। वहीं पुलिस ने रविवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है।

बता दें, कि पानीपत के थर्मल प्लांट निवासी सागर अपने दो दोस्त राजन और अजय के साथ शनिवार को पानीपत से रोहतक आ रहा था। जींद चौक से हिसार बाईपास पुल पर पहुंचे तो वहां पर जाम लगा हुआ था। तभी उनकी गाड़ी के आगे एक सफेद रंग की आडी कार चल रही थी। पुल पर ढलान होने की वजह से वह पीछे से उनकी गाड़ी से टकरा गई। इसमें उनकी गाड़ी का बंफर टूट गया। 

वहीं सागर ने अपनी गाड़ी से उतरकर आडी कार के ड्राइवर को रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भाग निकला। थोड़ा आगे जाने के बाद आडी कार भीड़ की वजह से रुक गई। तभी सागर ने दोबारा से अपनी गाड़ी से उतरकर उसे रुकवाने का प्रयास किया। जिस पर आडी कार के ड्राइवर ने फिर से अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और सागर को कुचल दिया। 

वहीं इसमें सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में लाया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और सागर के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। सागर के पिता महाबीर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की है। जिस पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। जांच में पता चला कि जिस गाड़ी ने युवक को कुचला है उसका नंबर एचआर24 डब्ल्यू 8600 है। अब पुलिस उसके मालिक का पता कर रही है। सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। उसके मालिक की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।