Headlines
Loading...
हरियाणा : गुरग्राम खेड़की दौला टोल प्लाजा के नजदीक रेंगते दिखते वाहन।

हरियाणा : गुरग्राम खेड़की दौला टोल प्लाजा के नजदीक रेंगते दिखते वाहन।


हरियाणा। गुरुग्राम सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर उमड़ी भीड़ से खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक पुलिस व्यवस्था ध्वस्त हो गई। टोल प्लाजा के दोनों तरफ लगभग आधे से एक किलोमीटर तक घंटों वाहन रेंगते रहे। लंबा जाम इसलिए नहीं लगा क्योंकि हाईवे पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई थी। 
वहीं साथ ही दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को हीरो होंडा चौक से डायवर्ट कर दिया गया था। इसी तरह रेवाड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों प्रदर्शन में शामिल वाहनों को छोड़कर को पचगांव चौक के नजदीक से डायवर्ट कर दिया गया था।

वहीं संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने प्रशासन से अपील की थी कि अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर टोल प्लाजा के नजदीक चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में हजारों की संख्या में लोग विभिन्न इलाकों से पहुंचेंगे। ऐसे में हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग सकता है। इसे देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के निर्देश पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा संचालन कंपनी ने सुबह आठ बजे से ही टोल फ्री कर दिया था।

वहीं सुबह नौ बजे के बाद धरने में शामिल होने के लिए हरियाणा के अलावा दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लोगों के जत्थे आने शुरू हुए। देखते ही देखते टोल प्लाजा के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। लोग नाचते-गाते पहुंचे। धरना स्थल पर जाने से पहले काफी लोग टोल प्लाजा के नजदीक ही हाईवे पर कुछ देर तक 'अहीर रेजिमेंट हक हमारा' का नारा लगाते थे। 

वहीं यही नहीं पुलिस के मना करने के बाद भी काफी संख्या में युवा कई बार हाईवे पर ही कुछ देर के लिए बैठ गए थे। धरने में शामिल होने पहुंचे बुजुर्गों ने युवाओं को मनाया फिर वे हाईवे से हटे। इस वजह से घंटों टोल प्लाजा के दोनों तरफ वाहन रेंगते रहे। धरने में शामिल होने पहुंचे काफी लोगों यह कहते हुए सुनाई दिए कि टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे पर युवाओं को नहीं बैठना चाहिए था। 

वहीं जब प्रशासन सहयोग कर रहा है। टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। फिर हाईवे पर कहीं भी ट्रैफिक व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए थी। इससे बेहतर संदेश जाता। जब हाईवे पर बैठ ही गए तो फिर टोल प्लाजा फ्री कराने का क्या औचित्य रहा। अनुशासित आंदोलन लंबा चलता है। अनुशासित आंदोलन से समाज के सभी लोग जुड़ जाते हैं। अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का सभी धर्म और समुदाय के लोग समर्थन कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अनुशासित तरीके से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ़ ट्रैफिक डायवर्ट किए जाने का असर सोहना रोड, पटौदी रोड, पालम विहार रोड, ओल्ड दिल्ली रोड पर ही नहीं बल्कि शहर के कई इलाकों में दिखा। बलिदानी दिवस की वजह से किसी भी इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनी। ट्रैफिक पुलिस भी इलाकों में सक्रिय रही। भारी वाहन हाईवे से न निकलें इसके लिए आसपास के इलाकों में 17 नाके लगाए गए थे। 

वहीं एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) रविद्र सिंह तोमर का कहना है कि पुलिसकर्मियों की सक्रियता की वजह से टोल प्लाजा के नजदीक छोड़कर कहीं भी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम नहीं लगा।