
Sports
IND vs SL: विराट कोहली ने 100वें टेस्ट में पूरे किए 8000 रन, मगर सचिन-गावस्कर जैसे दिग्गजों से रह गए पीछे
Virat Kohli 8000 Runs In 100th Test: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 38 रन पूरे करते ही विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कोहली 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, द वॉल राहुल द्रविड़, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ये कारनामा कर चुके हैं।
विराट कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे धीमे भारतीय बने हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजारी बनने के लिए 169 पारियां लीं, वहीं सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 154 पारियों में 8000 टेस्ट रन जड़े थे। बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने इतने रन बनाने के लिए मात्र 152 पारियां लीं।
वहीं राहुल द्रविड़ ने 158, वीरेन्द्र सहवाग ने 160 और सुनील गवास्कर ने 166 पारियों में यह कारनामा किया था।
विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का जो स्टैंडर्ड सेट किया है उसके हिसाब से वह पिछले दो सालों से नहीं खेल रहे हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकात है कि कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ निकला था। इसके बाद कई बार वह 50 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रहे मगर वह शतक नहीं लगा पाए।
फैन्स को उम्मीद है कोहली अपने 100वें टेस्ट में ये कारनामा करेंगे। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी ऐसे में अब उनका पूरा फोकस बल्लेबाजी पर है। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी है।