
National
भारत / पीएम मोदी ने की टेक्नोलॉजी सेक्टर में आत्मनिर्भरता की जोरदार वकालत, बोले- दुनिया मे बन रही नई व्यवस्थाओं में भारत का आत्मनिर्भर होना आवश्यक -
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को टेक्नोलॉजी से संबंधित क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की वकालत करते हुए कहा कि दुनिया में बन रही नई व्यवस्थाओं को देखते हुए भारत का आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कम्युनिकेशन के क्षेत्र में विदेशों पर निर्भरता को भी कम से कम करने का आह्वान किया। टेक्नोलॉजी इनेबल्ड डेवलपमेंट (Technology-enabled Development) पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार के आम बजट में साइंस और टेक्नोलॉजी के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण हैं और इनका तेजी से क्रियान्वयन बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लिए साइंस और टेक्नोलॉजी सिर्फ एक अलग सेक्टर नहीं है, क्योंकि यह डिजिटल अर्थव्यवस्था से जुड़ा और आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी नागरिकों को सशक्त करने और देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रमुख आधार है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने एक भाषण में अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही और उन्होंने भी 'मेड इन अमेरिका' पर बहुत जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए हम जानते हैं कि दुनिया में जो नई व्यवस्थाएं बन रही है, उसमें हमारे लिए भी बहुत आवश्यक है कि हम आत्मनिर्भर बनें। इस बजट में उन चीजों पर बल दिया गया है।
प्रधानमंत्री आगे कहा कि ने कम्युनिकेशन के क्षेत्र में विदेशों पर निर्भरता को भी कम करने का आह्वान किया और कहा कि देश का अपना मजबूत डेटा सुरक्षा ढांचा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि संचार के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी लाने के लिए देश को अपने प्रयासों को और अधिक गति देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विदेशों पर निर्भरता कम से कम हो और कम्युनिकेशन के संबंध में सुरक्षा के नए-नए दृष्टिकोण उसमें जुड़ते चले जाएं। पीएम ने कहा कि हमें बड़ी जागरूकता के साथ इस ओर अपने प्रयास बढ़ाने ही होंगे।