JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू कश्मीर : सतवारी के फला मंडाल इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।
जम्मू कश्मीर। सतवारी के फला मंडाल इलाके में एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक बीते शुक्रवार से अपने घर से लापता बताया जा रहा था। पेड़ पर शव के लटके होने की सूचना मिलने पर सतवारी पुलिस ने रिंकु कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी फला मंडाल शव को कब्जे में लेकर जीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया। मौके से सबूतों को जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी एफएसएल कर्मियों को भी बुलाया गया। सतवारी पुलिस थाने में मामले को दर्ज किया गया।
वहीं बीते शनिवार सुबह आठ बजे के करीब फला मडांल इलाके में खेत के पास पेड़ में राहगीरों ने एक शव को लटका हुआ पाया। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान कर ली। शव स्थानीय निवासी रिंकु का था। पुलिस कर्मियों ने शव को पेड़ से उतारा और घटना स्थल पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। सतवारी पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
वहीं, सतवारी के बेलीचराना में पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए चार दुधारू मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस कार्रवाई के दौरान मवेशी तस्कर वहां से भाग निकले। हालांकि पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया जिस में मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
वहीं सतवारी पुलिस थाने में जिला आयुक्त जम्मू के आदेश को ना मानने और मवेशियों से क्रूरता करने का मामला दर्ज किया गया। बीते शुक्रवार देर शाम को बेलीचराना पुलिस ने वहां से गुजर रहे वाहन नंबर JK - 02 - BL -7986 को जांच के लिए रोका। वाहन चालक नाका तोड़ कर वहां से भाग निकला।
वहीं पुलिस कर्मियों ने वाहन का पीछा किया और उसे कुछ दूरी पर सड़क किनारे पार्क देखा। वाहन को जब खोला तो उसके अंदर बैठे लोग भाग गए थे। वाहन में से चार मवेशी बरामद हुए।