Headlines
Loading...
जम्मू कश्मीर : बसोहली में बिजली निगम ने बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं का कटेगा बिजली कनेक्शन।

जम्मू कश्मीर : बसोहली में बिजली निगम ने बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं का कटेगा बिजली कनेक्शन।


जम्मू कश्मीर। बसोहली में बिजली निगम ने बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। 31 मार्च तक बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाने की तैयारी की है। पहले चरण में पांच हजार से ऊपर के बकाएदारों के बिजली के कनेक्शन काटने की तैयारी है।

वहीं बिजली निगम के बसोहली सब डिवीजन के एईई मोहम्मद मुश्ताक ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे 31 मार्च से पूर्व अपना बिजली का बकाया बिल जमा करवा दे। बिजली का बिल सभी उपभोक्ताओं के घरों पर पहुंच गया है, नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अथवा अपने मोबाइल से बिजली का बिल भरें। अगर किसी ने बिजली का बकाया जमा नहीं करवाया तो विभाग को मजबूरन बिजली काटने को बाध्य होना पड़ेगा।

वहीं शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में एईई मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि सरकारी कार्यालयों को भी बकाया बिजली बिल संबंधी जानकारी दे दी गई है। विभाग की ओर से 21 करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें बसोहली, बनी व महानपुर के कुछ गांव शामिल हैं। इसमें से अभी तक विभाग ने 6 करोड़ के करीब लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस माह का लक्ष्य विभाग द्वारा 2 करोड़ रुपये से अधिक का रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए सभी फीडर मैनेजर, मीटर रीडर एवं लाइनमैन को घर-घर जाकर बिल जमा करवाने संबंधी जानकारी देने को कहा गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों से लोग अपनी अर्जी लेकर आते हैं कि बिजली का एक खंभा चाहिए। इसे देखते हुए विभाग की ओर से एक योजना बनाई गई है, जिसकी मंजूरी भी मिल गई है। लगभग 825 बिजली के खंभे महानपुर, बसोहली बनी में लगेंगे, इनमें 59 नए बिजली के ट्रांसफार्मर भी लगाये जाएंगे। इससे बिजली की लो वोल्टेज से लोगों को निजात मिलेगी और केंद्र सरकार का सपना हर घर बिजली देने का पूरा होगा।

वहीं एईई मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि उपभोक्ता अपने घरों में एयरकंडीशनड लगाते हैं, लेकिन किराया नहीं देते हैं। देश के अच्छे नागरिक बनें और घर में बिजली के उपकरण जितना इस्तेमाल करते हैं, उतना किराया देकर देश के अच्छे नागरिक बनें। कागजों में लोड कुछ होता है, जांच करने पर घरों में कुछ और। 

वहीं दूसरी ओर उन्होंने अवैध रूप से बिजली चलाने वालों पर भी जल्द अभियान चलाने की बात कही। सबसे पहले हर लाइनमैन से एक एफेडेविट लिया जाएगा कि उसके क्षेत्र में कोई अवैध कनेक्शन नहीं है, इसके बाद मीटर रीडर व फीडर मैनेजर स्वयं अप्रैल माह में अपनी ओर से एक्सइएन को एफिडेविट देंगे।