JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू कश्मीर : आरएसपुरा क्षेत्र के गांव चौहाला कोठे में भाई का शव घर में लाने से लगा रोक।
जम्मू कश्मीर। आरएसपुरा क्षेत्र के गांव चौहाला कोठे में मंगलवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने सगे मृतक भाई के शव को घर में नहीं लाने दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि शव का अपमान भी किया। इस कारण घंटों शव सड़क किनारे पड़ा रहा। उधर, अन्य रिश्तेदारों ने मिल कर भाई की पिटाई भी कर दी। पुलिस ने पीटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं घटना मंगलवार सुबह गांव चौहाला कोठे की है। यहां लंबी बीमारी के बाद कर्णजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र हरबंस लाल की मौत हो गई थी। मृतक का शव अंतिम दर्शन के लिए घर लाया गया। यहां सगे भाई रवि कुमार उर्फ विक्की ने शव को घर के भीतर ले जाने से मना करने के साथ दरवाजे पर ताला लगा कर पत्नी व बच्चों के साथ अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद मृतक की मां सराफो देवी, बहन पूजा देवी व अन्य रिश्तेदारों ने पंचायत प्रतिनिधियों से शव का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार करने के लिए घर के भीतर ले जाने की गुहार लगाई।
वहीं काफ़ी समझाने के बाद भी मृतक के भाई ने किसी की नहीं सुनी। इसके बाद पंचायत व गांव वासियों ने सरपंच अशोक कुमार की मौजूदगी में घर के दरवाजे को तोड़ कर शव भीतर रखा। इस पर मृतक के भाई विक्की ने गुस्से में आकर पहले शव को लाठी से पीटा और उसकी बदसलूकी करने लगा। पंचायत की ओर से आरएसपुरा पुलिस को सूचित करने पर विक्की व उसकी पत्नी को पुलिस पकड़ ले गई।
वहीं बहन पूजा देवी का कहना है कि उसके चार भाई थे। एक की पहले ही मौत हो गई थी। मकान व जमीन का परिवार में विवाद होने पर विक्की ने मृतक भाई, उसकी पत्नी व माता- पिता को घर से पहले ही निकाल दिया था। माता-पिता व भाई दरबदर हो रहे थे। इस दौरान अस्वस्थ होने पर भाई जम्मू मेडिकल कालेज में उपचाराधीन था, जिसकी मौत हो गई। शव को पैतृक घर लाने पर विक्की ने बदसलूकी की।
वहीं इसके बाद स्वजन आरएसपुरा थाने पहुंच कर पुलिस से विक्की के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आरएसपुरा थाना प्रभारी जयपाल शर्मा ने बताया कि परिवार के लोगों ने विक्की के साथ भी गंभीर मारपीट की है। इस संबंध में पूजा मोटन, केवल, राजेश, रानी, सरफो देवी और काला के खिलाफ घर में घुस कर विक्की और उसकी पत्नी रमा कुमारी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। विक्की को इलाज के लिए जम्मू जीएमसी में भर्ती कराया गया है।