JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू कश्मीर : राजौरी में अब्दुल्ला पुल के पास गंदगी के ढेर पर मिला नवजात का शव, वहीं अवैध रूप से गर्भपात की जताई जा रही आशंका।
जम्मू कश्मीर। राजौरी नगर के अब्दुल्ला पुल के पास गंदगी के ढेर में शनिवार को नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। नवजात लड़का था। आशंका जताई जा रही है कि अवैध रूप से गर्भपात कराकर नवजात को फेंक दिया गया है, लेकिन इस पर स्पष्ट रूप से पुलिस या स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी नहीं बोल रहा है।
वहीं शनिवार देर शाम को अब्दुल्ला पुल के पास गंदगी के ढेर के ऊपर किसी ने नवजात के शव को देखा। इसकी जानकारी फैलते ही आसपास के लोग वहां जुट गए और पुलिस को बुलाया। पुलिस के अधिकारी और एक दल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच के लिए उसे मेडिकल कालेज राजौरी ले गया।
वहीं इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यहां पर इस शव को किसने फेंका। डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच का कार्य शुरू कर दिया है। इस संबंध में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
वहीं दूसरी तरफ़ राजौरी नगर में यह पहली बार नहीं है कि जब किसी नवजात का शव मिला हो। कुछ माह पूर्व मेडिकल कालेज के मुख्य गेट के सामने भी नवजात बच्ची का शव मिला था। उस समय भी जांच के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन कोई भी कार्रवाई सामने नहीं आई थी। अब फिर से अब्दुल्ला पुल के पास गंदगी के ढेर से नवजात का शव मिलने से यह बात साफ हो रही है कि नगर में गर्भपात का अवैध धंधा चल रहा है, लेकिन इसमें लिप्त लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इन दो घटनाओं के अलावा भी क्षेत्र के अगल अलग हिस्सों से कई बार नवजात के शव मिल चुके हैं, लेकिन एक भी मामला हल नहीं हुआ है।