JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू कश्मीर : घराना वेटलैंड की अब पक्की होगी हदबंदी, वहीं लोगों का सीधा प्रवेश रोकने के लिए हो रही कार्रवाई।
जम्मू कश्मीर। प्रसिद्ध घराना वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों की जगह सुरक्षित करने के लिए अब पक्की हदबंदी करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए टेंडर कर दिया गया है। अब वेटलैंड की परिधि में जाली वाली तार लगेगी ताकि लोगों का वेटलैंड क्षेत्र के अंदर प्रवेश न हो सके और पक्षियों के विचरण में खलल न पड़ सके।
वहीं हालांकि दिसंबर माह में प्रशासन ने 408 कनाल 17 मरने भूमि का अधिग्रहण कर एक ही दिन में खंबे लगाकर सामान्य तारबंदी फेरी थी। लेकिन लोगों के बीच चल रही तकरार के चलते यह तारबंदी बच नही सकी और जगह जगह से गिर गई। अब सरकार ने पक्के तौर पर तारबंदी कराने का फैसला लिया है। वेटलैंड को जाली बाली तारबंदी करके सुरक्षित किया जाएगा। जल्दी ही इसका काम शुरू होगा।
वहीं दूसरी तरफ दिसंबर माह में वन्यजीव संरक्षण विभाग ने वेटलैंड की भूमि का अधिग्रहण करने के दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब पक्के तौर पर तारबंदी कर इस क्ष्रेत्र को पक्षियों के लिए सुरक्षित कर दिया जाएगा। वहीं वातावरण में बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रवासी पक्षियों ने घराना वेटलैंड से लौटने का क्रम तेज कर दिया है।
वहीं 90 प्रतिशत से अधिक पक्षी सरपट्टी सवन बार हेडड गीज न घराना वेटलैंड छोड़ चुके हैं। अब 50 से 70 सरपट्टी सवन ही यहां पर बाकी हैं जोकि अगले आठ दस दिनों से यह जगह छोड़ देंगे। वहीं वेटलैंड से प्रवासी बतखों ने भी जाने का क्रम तेज कर दिया है। हर दिन पक्षियों की संख्या में कमी आती जा रही है।
वहीं अब बेखुर बतख बहुत ही कम रह गए हैं। टील प्रजाति की बतखों की संख्या में भी कमी आई है। अगले एक डेढ़ सप्ताह में घराना का तालाब पूरी तरह से खाली हो जाएगा। हर साल सर्दियों में बढ़ी संख्या में प्रवासी पक्षी घराना वेटलैंड पर सर्दियां बिताने के लिए पहुंचते हैं।