National
जम्मू कश्मीर : रैनावारी इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर किया ग्रेनेड से हमला , दो पुलिसकर्मी घायल
Jammu and Kashmir: सेंट्रल कश्मीर (Central Kashmir) के श्रीनगर जिले (Srinagar district) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
यहां के रैनावारी इलाके ( Rainawari area) में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि, पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर के जूनीमार इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं इस फायरिंग में एक आतंकी भी घायल हुआ था लेकिन वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी थी. वहीं, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर आतंकियों की नापाक साजिश लगातार बढ़ती जा रही है. आतंकी कभी आम इंसान तो कभी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं.
वहीं, श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस का एक कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि एक आतंकवादी घायल हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अभियान शुरू किया था. कुमार ने कहा, 'पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन आतंकवादी कार में घूम रहे हैं. पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया और एक संक्षिप्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया.'
कुमार ने बताया, 'उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. हमें इसका दुख है, लेकिन हम उन्हें (आतंकवादियों) जल्दी ही मार गिराएंगे.' कुमार ने कहा, 'यह लश्कर का एक समूह था जिसमें बासित शामिल है, जो मेहरान के मारे जाने के बाद कमांडर बन गया है. उसमें रेहान और एक अन्य आतंकवादी शामिल है. यह समूह बडगाम सहित अन्य हत्याओं में शामिल रहा है. हम उनका पता लगा रहे हैं और उन्हें जल्दी ही काबू में कर लिया जाएगा.'