Headlines
Loading...
झारखंड : मुरलीपहाड़ी जामताड़ा में होली त्यौहार के दौरान शांति भंग करने वाले लोगों पर प्रशासन सख्ती से आएगी पेश।

झारखंड : मुरलीपहाड़ी जामताड़ा में होली त्यौहार के दौरान शांति भंग करने वाले लोगों पर प्रशासन सख्ती से आएगी पेश।


झारखंड। मुरलीपहाड़ी जामताड़ा में प्रेम और सौहार्द का प्रतीक होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। आपसी भाइचारा बढ़ाने की दिशा में समाज के गणमान्य लोग हमेशा तत्पर रहें। सरस्वती पूजा के दौरान जिले में नारायणपुर क्षेत्र की बदनामी बढ़ी है। दो समाज के लोग आमने-सामने हो गए। होली में ऐसा माहौल ना बने इसके लिए सभी को जवाबदेही लेकर त्योहार को संपन्न कराना होगा। 

वहीं इस बात की चर्चा रविवार को नारायणपुर थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने लोगों से की। बैठक में सीओ प्रदीप कुमार महतो, थाना प्रभारी अभय कुमार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान बीडीओ ने लोगों से अपील की कि त्योहार को उल्लास से मनाएं। हुडदंग मचाने वाले लोगों को हुडदंग मचाने का अवसर न दें। 

वहीं प्रशासन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा सतर्क रहेगी। समाज के लोगों को भी प्रशासन का साथ देना है। वहीं, थाना प्रभारी अभय कुमार ने लोगों से कहा होली के दौरान यदि किसी भी क्षेत्र से किसी प्रकार की अफवाह सामने आती है, तो उसकी पड़ताल किए बिना उसे किसी भी सूरत में फारवर्ड ना करें। सोशल मीडिया में बहुत सारी चीज तथ्यहीन होती हैं। 

वहीं क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग प्रशासन को अपेक्षित है। कहीं से घटना की सूचना मिलती है तो सबसे पहले थाने तक इसकी सूचना पहुंचे। हमारा प्रयास रहेगा कि हम उसे समय पर ही सुलझा लें। सीओ ने कहा कि जो रंग लेना चाहे उन्हें ही रंग दें। 

वहीं जबरन किसी भी व्यक्ति को रंग तथा गुलाल देने से हमें परहेज करना चाहिए। मौके पर उप प्रमुख दल गोविंद रजक, मोहनलाल पोद्दार, सलीम अंसारी, संजय मंडल, संजय ओझा, प्रकाश मंडल, कल्पना हेम्ब्रम, मो सफीउल्लाह, बम शंकर दुबे, मुकेश पांडेय, बासुदेव गोस्वामी आदि उपस्थित थे।