Headlines
Loading...
झारखंड : गिरिडीह में अतिक्रमण हटाने को शहर की सड़कों पर चला अभियान।

झारखंड : गिरिडीह में अतिक्रमण हटाने को शहर की सड़कों पर चला अभियान।


झारखंड। गिरिडीह शहर की हर सड़क पर अतिक्रमण से हो रही परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाया। अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से राहत दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़क किनारे से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। सड़क किनारे खड़े आटो, टोटो व सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि वे अतिक्रमण कर वाहन नहीं लगाएं। सड़क किनारे सब्जी नहीं बेचें।

वहीं मौके पर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि सड़क का अतिक्रमण कर बाजार लगाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। सड़क को अतिक्रमणमुक्त रखा जाएगा। साथ ही दुकानदारों, वाहन चालकों व ठेला-खोमचा वालों से अतिक्रमण नहीं करने की अपील भी की जा रही। 

वहीं इसके बावजूद अगर ठेला, खोमचा, टोटो, टेंपो वाले यत्र-तत्र अतिक्रमण करते रहे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि एक बार फिर सभी को हिदायत देते हुए निर्धारित स्थल पर ही ठेला, वाहन लगाने का आदेश दिया गया है। अगर सुधार नहीं हुआ तो सीधी तौर पर कार्रवाई की जाएगी। ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके।