Headlines
Loading...
झारखंड : गिरिडीह लक्ष्मणटुंडा पंचायत समिति ने कहा कि दाह-संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था करे प्रशासन।

झारखंड : गिरिडीह लक्ष्मणटुंडा पंचायत समिति ने कहा कि दाह-संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था करे प्रशासन।


झारखंड। गिरिडीह लक्ष्मणटुंडा पंचायत समिति की कार्यकारी सदस्य सुनीता देवी ने सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से भेंट कर उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। इसमें उन्होंने डुमरी प्रखंड मुख्यालय में शव का दाह-संस्कार करने को सरकारी स्तर पर लकड़ी उपलब्ध कराने, दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने, आधार कार्ड व प्रमाणपत्र बनाने को शिविर लगाने, खराब चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग की। 

वहीं पंसस ने अपने पत्र में लिखा है कि पारसनाथ पहाड़ की तलहटी में बसे डुमरी प्रखंड खासकर इसरी बाजार व डुमरी में किन्हीं की मृत्यु होती है तो स्वजनों को चिंता सताती है कि उसके दाह संस्कार को लकड़ी कहां से लाएं। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने को आवेदकों से स्थानीय जाति सहित कई प्रमाण पत्र मांगा जाता है। 

वहीं दिव्यांगजनों की ओर से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से लोग दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने से वंचित रह जाते हैं। उन आवेदकों का सिर्फ आधार कार्ड से ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने तथा प्रखंड के दर्जनों खराब पड़े चापाकलों की अति शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की गई है।