
JHARKHND NEWS
झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुए बाघिन की मौत मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज।
झारखंड। पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघिन और हाथी की मौत मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला चीफ जस्टिस डा रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने इस बात को लेकर कड़ी नाराजगी जताई कि वर्ष 2020 में जब एक बाघिन की मौत हुई है, तो सरकार की ओर से इस तथ्य को कोर्ट से क्यों छुपाया गया। अदालत ने इसकी जानकारी सरकार से मांगी है।
वहीं इसके अलावा आज सरकार की ओर से झारखंड के वन विभाग में रेंजर और फॉरेस्टर सहित अन्य रिक्त पदों की जानकारी कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है। वहीं अदालत में आज विधायक सरयू राय की उस हस्तक्षेप याचिका सुनवाई होगी, जिसमें उनकी ओर से बाघिन की मौत से संबंधित मामला उठाया गया है।
वहीं पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से एक शपथ पत्र दाखिल कर कहा गया कि वन विभाग में 45 प्रतिशत पद रिक्त हैं। पीसीसीएफ ने कहा कि राज्य में 381 रेंजर के पद में से मात्र 90 ही काम कर रहे हैं।