Headlines
Loading...
झारखंड : शहर के डोरंडा कालेज में छात्रों पर चढ़ा फगुआ का खुमार, वहीं कॉलेज कैम्पस और पार्कों में जमकर उड़ा रहे गुल्ला।

झारखंड : शहर के डोरंडा कालेज में छात्रों पर चढ़ा फगुआ का खुमार, वहीं कॉलेज कैम्पस और पार्कों में जमकर उड़ा रहे गुल्ला।


झारखंड। शहर के डोरंडा कालेज में फगुआ बहार और रंगोत्सव की धूम है। होली की छुट्टी मिलने के साथ ही सभी छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कालेज के अलावे पार्कों में भी युवाओं की टोली रंगों से सराबोर दिखी। हर किसी के चेहरे पर रंग और गुलाल लगे थे। 

वहीं कोरोना की वजह से दो वर्षों की खामोशी के बाद अबकी बार युवाओं ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पूरी तरह से होलियाना अंदाज में छात्र छात्राओं ने माहौल को उमंग और उत्साह के रस से भर दिया। ऐसा लग रहा था जैसे कोविड गाइडलाइन में छूट दिए जाने के बाद युवाओं की टोली होली खेलने का कोई मौका छोड़ने को तैयार नहीं है। सबके चेहरे पर गुलाल लगे थे और सबने अपने अपने विभागों में जाकर शिक्षकों को बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया।

वहीं दूसरी ओर शहर के आक्सीजन पार्क में भी युवाओं की टोली दिखी। सभी पूरे उत्साह के साथ होली खेलने में मशगुल दिखे। एक दूसरे को खदेड़कर और प्यार से गुलाल लगाकर होली मनाई। कोविड गाइडलाइन में ढील देने के बाद रंगोत्सव को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। 

वहीं बीआइटी मेसरा के लालपुर एक्सटेंशन में भी छात्राओं ने अपनी सहेलियों के साथ सुवर्णा शिखा, अनुष्का, हर्षदीप, अमृता, आर्या, आयुषा, आयुषराज, शुभम, ऋतिक ने बताया कि पहली बार कालेज कैंपस में इस तरह की होली खेल रहे हैं। दो साल से इस होली का इंतजार था। इस बार हमलोगों ने जमकर होली खेली है और छुट्टी हो जाने के कारण अब तो घर जाकर भी जमकर होली खेलेंगे।

वहीं गौरतलब है, कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से युवाओं ने सही से होली नहीं खेली, यही वजह है, कि इस बार जब कोरोना के मामले में कमी आई है, और सरकारी नियमों में छूट दी गई है, तो युवा होली का जमकर आनंद उठाना चाहते हैं।

वहीं शहर के डोरंडा कालेज में फगुआ बहार और रंगोत्सव की धूम है। होली की छुट्टी मिलने के साथ ही सभी छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कालेज के अलावे पार्कों में भी युवाओं की टोली रंगों से सराबोर दिखी। हर किसी के चेहरे पर रंग और गुलाल लगे थे। कोरोना की वजह से दो वर्षों की खामोशी के बाद अबकी बार युवाओं ने जमकर होली खेली। 

वहीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पूरी तरह से होलियाना अंदाज में छात्र छात्राओं ने माहौल को उमंग और उत्साह के रस से भर दिया। ऐसा लग रहा था जैसे कोविड गाइडलाइन में छूट दिए जाने के बाद युवाओं की टोली होली खेलने का कोई मौका छोड़ने को तैयार नहीं है। सबके चेहरे पर गुलाल लगे थे और सबने अपने अपने विभागों में जाकर शिक्षकों को बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया।

वहीं दूसरी ओर शहर के आक्सीजन पार्क में भी युवाओं की टोली दिखी। सभी पूरे उत्साह के साथ होली खेलने में मशगुल दिखे। एक दूसरे को खदेड़कर और प्यार से गुलाल लगाकर होली मनाई। कोविड गाइडलाइन में ढील देने के बाद रंगोत्सव को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। वहीं बीआइटी मेसरा के लालपुर एक्सटेंशन में भी छात्राओं ने अपनी सहेलियों के साथ सुवर्णा शिखा, अनुष्का, हर्षदीप, अमृता, आर्या, आयुषा, आयुषराज, शुभम, ऋतिक ने बताया कि पहली बार कालेज कैंपस में इस तरह की होली खेल रहे हैं। दो साल से इस होली का इंतजार था। इस बार हमलोगों ने जमकर होली खेली है और छुट्टी हो जाने के कारण अब तो घर जाकर भी जमकर होली खेलेंगे।

वहीं गौरतलब है, कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से युवाओं ने सही से होली नहीं खेली, यही वजह है, कि इस बार जब कोरोना के मामले में कमी आई है, और सरकारी नियमों में छूट दी गई है, तो युवा होली का जमकर आनंद उठाना चाहते हैं।