Headlines
Loading...
झारखंड : सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, होली के अवसर पर खरीददारी के लिए बढ़िया अवसर।

झारखंड : सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, होली के अवसर पर खरीददारी के लिए बढ़िया अवसर।


झारखंड। सर्राफा बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार, 15 मार्च को राजधानी रांची में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आज रांची के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 900 रुपये की जोरदार गिरावट आई है। आज सोना 49,800 रुपये पर आ गया है। जबकि, चांदी की कीमत में भी कमजोरी बनी है। यह प्रति किलो 70,000 रुपये पर आ गई है। चांदी अपने पिछले दिन के भाव से 2500 रुपये नीचे आ गई है।

वहीं ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं, तो होली के अवसर पर आज का दिन खरीददारी के लिए उत्तम दिन। इससे पहले कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण कीमती धातुओं के दाम में फिर से उछाल आए, आज के रेट का लाभ उठाते हुए इनकी खरीददारी की जा सकती है। 

आपको बता दें कि राजधानी रांची में बीते कल यानी सोमवार, 14 मार्च को सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 200 रुपये की तेजी आई थी। वहीं, चांदी में भी प्रति किलो 500 रुपये का उछाल दर्ज हुआ था। बीते कल 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 50,700 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं,चांदी भी प्रति किलो 72,500 रुपये पर बिकी थी।

वहीं रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते कमोडिटी मार्केट में इसका साफ असर देखा जा रहा था। वैश्विक बाजार में बढ़ते अनिश्चितता के कारण विगत दो सप्ताह के अंतराल पर सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। एक मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 19 ग्राम 49,300 रुपये में बिका था। 

वहीं, 9 मार्च को जबरदस्त उछाल लेते हुए यह 52,500 रुपये पर पहुंच गया था, जो इस वर्ष का अब तक का उच्चतम स्तर है। राहत की बात यह थी कि 10 मार्च से इसकी कीमत में लगातार गिरावट जारी रही। हालांकि बीते कल को फिर से इसके दाम में उछाल आ गया था। लेकिन इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध कमजोर पड़ने की उम्मीद और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है।

1. सोना-चांदी आज (15 मार्च) का भाव। 

2. सोना 22 कैरेट 49,800 प्रति 10 ग्राम। 

3. चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो
इस सप्ताह के भाव। 

बता दें कि हालमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद कर उनके निवेश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

वहीं इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी।