
कन्नौज । जिले के ठठिया कस्बा में होली खेलने जा रहे युवक पर घात लगाए बैठे दबंग ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं प्रेम प्रसंग के चलते हमला होने का कारण बताया जा रहा हैं. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ठठिया कस्बा निवासी अंकुर शुक्रवार को होली पर दोस्तों के साथ रंग खेलने जा रहा था. जैसे ही वह घर से बाहर निकला. तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंग अंशुल गुप्ता ने उस पर तलवार से हमला कर दिया. जब तक वह कुछ समझ पाता उस पर तलवार से कई वार कर घायल कर दिया. युवक की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए.
परिजनों को आता देख हमलावर भाग निकला.परिजनों ने घायल को आनन -फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर हमलावर अंशुल की तलाश शुरू कर दी है.
शुरूआती जांच में पुलिस को प्रेम प्रसंग के चलते हमला किए जाने आशंका जता रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल युवक के चाचा अशोक कुमार ने बताया कि भतीजा घर से निकल रहा था. तभी घात लगाकर बैठे अंकुर ने पीछे से तलवार से हमला कर दिया