Headlines
Loading...
कानपुर : गंगा पुल पर पिकअप पलटने से लखनऊ हाईवे पर लगा भीषण जाम

कानपुर : गंगा पुल पर पिकअप पलटने से लखनऊ हाईवे पर लगा भीषण जाम

कानपुर । लखनऊ हाईवे स्थित जाजमऊ नए गंगा पुल पर एक पेंट लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहनों की रफ्तार थमने से हाईवे पर जाम लग गया। घंटों बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर चालक ने राहगीरों की मदद से पिकअप को खड़ा किया।जिसके बाद करीब ढाई घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।

उन्नाव निवासी पिकअप चालक रमेश के अनुसार शुक्रवार सुबह वह ट्रांसपोर्ट नगर से पेंट के डिब्बे लादकर लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ क्लीनर अंकित भी था। रास्ते में सुबह करीब नौ बजे वह जाजमऊ नया गंगापुल पार कर रहे थे। तभी पिकअप का एक्सेल टूटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि घटना में चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कानपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों की रफ्तार थमने से जाम लग गया। इस दौरान गंगापुर से लेकर जेके कॉलोनी फ्लाईओवर तक वाहनों की कतार लग गई।

घटना के घंटों बाद ही पुलिस के नहीं पहुंचने पर चालक ने राहगीरो की मदद से पिकअप को सीधा किया। इसके बाद भी काफी देर तक फुल से वाहन देखते हुए गुजरते रहे। करीब ढाई घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। जाजमऊ चौकी प्रभारी सुखराम रावत ने बताया कि जाजमऊ नए गंगा पुल पर पिकअप पलटने से जाम लग गया था। पिकअप के हटने के बाद यातायात सामान हो गया है।