Headlines
Loading...
कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नियमित करने के फैसले के बाद एयरपोर्ट पर तैयारियां हुईं शुरू।

कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नियमित करने के फैसले के बाद एयरपोर्ट पर तैयारियां हुईं शुरू।


कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 27 मार्च से शुरू करने की घोषणा के साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की है तथा इंटरनेशनल उड़ानों के लिए जरूरी सभी व्यवस्था को जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया है। 

वहीं इसके लिए सभी इंफ्रास्ट्रक्चल वस्तुओं को सही करने के साथ ही साथ सैनिटाइजेशन आदि का काम शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 2 साल पहले नियमित इंटरनेशनल उड़ानों का संचालन किया जाता था लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों के बीच फिर से बंद कर दिया गया था।

वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर बबल उड़ानों के तहत 14 उड़ानें संचालित होती हैं। इनमें 7 उड़ानें कोलकाता से जाती हैं और 7 उड़ानें विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से कोलकाता आती हैं। इन गंतव्यों में बैंकाक, सिंगापुर, ढाका व दुबई हैं। बाकी कुछ जगहों यानी कि पारो आदि के लिए चार्टर्ड उड़ानें कभी कभार संचालित होती हैं। 

वहीं उल्लेखनीय है कि गत जुलाई 2020 से करीब 35 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है। इनमें कोलकाता से इन गंतव्यों के लिए उड़ानों का संचालन हो रहा है। पहले कोलकाता से प्रतिदिन 60 से 65 उड़ानें संचालित हुआ करती थीं। 

वहीं इनमें कोलकाता आने व यहां से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली उड़ानें भी शामिल थीं। गौरतलब है कि डीजीसीए ने 26 नवंबर, 2021 को 15 दिसंबर, 2021 से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थीं लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे फिर से रद्द कर दिया गया था।

वहीं अब तक बंद पड़े कॉलिंग कार्ड स्टॉल, फूड कोर्ट तथा रिटेल शॉप्स भी अब धीरे-धीरे खुलेंगे। इसके साथ ही अन्य सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए जरूरी कांउटरों को खोला जाएगा। कोलकाता एयरपोर्ट ने अतिरिक्त यात्री भार को संभालने के लिए एयरपोर्ट को और अधिक कुशल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा तैयार किया है। 

वहीं अंतरराष्ट्रीय विंग, दो सुरक्षा जांच पोर्टलों को एक स्वचालित ट्रे पुनर्प्राप्ति प्रणाली (एटीआरएस) से लैस किया गया है जो यात्रियों की सुरक्षा जांच और केबिन बैग स्कैन करने के लिए कतारबद्ध यात्रियों के लिए रहेगा। एयरपोर्ट ने 3,500 ट्रॉलियों की अपनी वर्तमान सूची में 5,000 नए और नये ट्रॉलियों को जोड़ा है, ताकि यात्रियों की भीड़ होने पर ट्रॉलियों के लिए किसी भी यात्री को असुविधा न हो पाए।

वहीं कस्टम्स, इमिग्रेशन, एयरलाइंस सहित ग्राउंड हैंडलिंग स्टॉफ की संख्या बढ़ायी जाएगी। अब तक कम संख्या में उड़ानों का संचालन होता था, इसलिए इनकी संख्या कम थी लेकिन अब इनके कर्मियों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। कस्टम्स के काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे। वहीं इमिग्रेशन अधिकारियों व कर्मियों की संख्या पहले से अधिक कर दी जाएगी। 

वहीं कोलकाता एयरपोर्ट को इंटरनेशनल यात्रियों के लिए पूरी तरह रेडी कर दिया जाएगा। अब एयरलाइंसों पर निर्भर करेगा कि कौन-कौन एयरलाइंस अपनी नियमित उड़ानों को जारी करती है। कई अंतरराट्रीय एयरलाइंस अपनी उड़ानों को ही नहीं बल्कि अपने कांउटरों तथा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद कर यहां से चली गयी हैं।