KOLKATA NEWS
कोलकाता : बीरभूम हिंसा से बैकफुट पर ममता ने बनाया एक्शन प्लान, वहीं कुछ विपक्षी नेताओं को पाले में लाने की तैयारी।
कोलकाता। बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा की घटना की वजह से चर्चा में चल रहे बंगाल से आने वाले दिनों में दल-बदल की कुछ खबरें मिल सकती हैं। इस दल-बदल में मुख्य विपक्षी भाजपा व अन्य विरोधी दलों के कुछ बड़े इलाकाई चेहरे पाला बदल कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
वहीं दरअसल यह मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के एक्शन प्लान का हिस्सा है। बीरभूम की घटना की वजह से मुश्किलों में फंसी ममता ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि ममता ने बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं को कुछ ऐसा बड़ा करने का खाका तैयार करने को कहा है, जिसके चलते विपक्ष खुद मुश्किल में फंस जाए। साथ ही बीरभूम के जरिए उन्हें घेरने का उसका जो मंसूबा है, वह धरा का धरा रह जाए। सोच-विचार के बाद तय हुआ कि विपक्ष के कुछ नेताओं को तोड़ने में अगर कामयाबी पा ली जाए तो काम आसान हो सकता है।
वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि ये नेता अपनी पार्टियों पर बंगाल की आकांक्षाओं के अनुरूप काम न करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल ज्वाइन करें तो पार्टी व सरकार के खिलाफ जनता के बीच जो माहौल बन रहा है, उस पर कुछ हद तक ब्रेक लग जाएगा। विपक्ष मनोवैज्ञानिक रूप से दबाव में आ जाएगा। अब भाजपा, लेफ्ट व कांग्रेस में ऐसे नेताओं की पहचान का काम शुरू हुआ है, जिनको आसानी के साथ अपने पाले में किया जा सकता हो।
वहीं तृणमूल ऐसे नेताओं को राजनीतिक रूप से उपकृत करने को भी तैयार बताई जाती है। ऐसे नेताओं की पहचान का काम शुरू हो गया है। तृणमूल के नेता इसको लेकर आश्वस्त भी दिख रहे हैं और कह रहे हैं जल्दी ही धमाकेदार खबर मिल सकती है। देखने वाली बात होगी कि ममता बनर्जी किन पार्टियों के किन नेताओं को अपने पाले में लाने में कामयाब होती हैं।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा के पांच विधायकों समेत कई अन्य नेता सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का पहले ही दामन थाम चुके हैं।