KOLKATA NEWS
कोलकाता : टीएमसी पार्षद की हत्या मामले में दो और लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद अनुपम दत्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी इलाके में रविवार शाम नवनिर्वाचित टीएमसी पार्षदअनुपम दत्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी दिन पुरुलिया जिले के झालदा इलाके में कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की भी हत्या कर दी गई थी।
वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दत्ता के कथित हत्यारे को रविवार रात उत्तर 24 परगना के आगरपारा से गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान उससे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य आरोपितों को मंगलवार तड़के पूर्व बद्र्धमान जिले के कालना में गिरफ्तार किया गया।
वहीं उन्होंने कहा, इन दो लोगों ने संदिग्ध हमलावर को बंदूक की आपूर्ति की थी। हम यह पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं कि तृणमूल नेता को मारने के लिए उन्हें किसने भेजा था। अधिकारी ने कहा कि दत्ता को जिस जगह गोली मारी गई थी, हत्या में शामिल करीब चार-पांच लोग घटनास्थल के निकट अलग-अलग जगहों पर मौजूद थे।
वहीं उधर, झालदा में कांग्रेस पार्षद की हत्या के सिलसिले में कंडू के बड़े भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बता दें कि राज्य में निकाय चुनाव के बाद एक ही दिन में दो पार्षदों की हत्या की घटना के बाद से यहां की राजनीति गरमाई हुई है। राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा इस घटना को लेकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ हमलावर है। भाजपा विधानसभा के चालू बजट सत्र में भी इस मुद्दों को लेकर लगातार हमलावर है।