Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : बरकछा में भाजपा की जनसभा को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

मिर्ज़ापुर : बरकछा में भाजपा की जनसभा को पीएम मोदी करेंगे संबोधित



मिर्जापुर । पीएम नरेन्द्र मोदी सिटी ब्लाक के बरकछा में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री के आगमन में पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम स्थल पर निजी हेलीकाप्टर से दोपहर 11.55 पर पहुंचें। केंद्रीय राज्यमंत्री कानून एवं न्याय एसपी बघेल भी आयोजन में शामिल हुए हैं। भारतीय जनता के पदाधिकारी जनसभा को सफल बनाने में तो प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लगा रहा। इसके पूर्व भाजपा जिला कार्यालय बरौंधा कचार स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय महासचिव भाजपा एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई।

वहीं दोपहर में पीएम के आगमन के ठीक पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर पहुंचे और जनता का अभिवादन किया। वहीं मंच पर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का भाषण शुरू हुआ। मीरजापुर सदर से प्रत्याशी रत्नाकर मिश्र, मड़िहान से रमाशंकर पटेल, चुनार से अनुराग पटेल, मझवां से गठबंधन निषाद पार्टी प्रत्याशी विनोद बिंद, छानबे गठबंधन अपना दल से राहुल कोल मंच पर मौजूद रहे। इन प्रत्याशियों का संबोधन सबसे पहले शुरू हुआ। इस बीच पंडाल में मौजूद भारी भीड़ भी मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाती रही। लोगों में अपार उत्साह नजर आ रहा है।

Related Articles