UP news
मुजफ्फरनगर : भाजपा नेता ने विशेष समुदाय की महिलाओं को लेकर की आपत्तिजनक पोस्ट, मुकदमा दर्ज
मुज़फ़्फ़रनगर: जनपद के जानसठ में भाजपा नेता की एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. हालांकि, पुलिस की सतर्कता से माहौल बिगड़ने से बच गया. शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डाॅ. सतीश खटीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार जानसठ के करीमुल्लापट्टी मोहल्ला निवासी अहसान मलिक ने भाजपा नेता डाॅ. सतीश खटीक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. अहसान का आरोप है कि डाॅ. सतीश खटीक ने अपने फेसबुक पेज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की है. इस पोस्ट से मुस्लिम समाज की भावनाओं को चोट पहुंची है. आपत्तिजनक पोस्ट से इलाके में विवाद की स्थिति बनने लगी. लेकिन, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर लिया.
कुछ दिन पहले पिछले सप्ताह नजदीकी गांव कवाल में भी बहुसंख्यक समुदाय के एक नौजवान ने हिजाब को लेकर विवादित पोस्ट की थी. उस मामले में भी पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मामला सुलझा दिया था. लेकिन, इस ताजा मामले में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि जिस शख्स ने यह मुकदमा दर्ज कराया है, वह खुद भी इसी तरह के मामले में मुकदमा होने के बाद जमानत करा चुका है