Headlines
Loading...
नई दिल्ली : एम्स ट्रामा सेंटर कोरोना से हुआ मुक्त, वहीं कल से शुरू होगी इमरजेंसी सेवा।

नई दिल्ली : एम्स ट्रामा सेंटर कोरोना से हुआ मुक्त, वहीं कल से शुरू होगी इमरजेंसी सेवा।


नई दिल्ली। एम्स ट्रामा सेंटर कोरोना से मुक्त हो गया है। अब इस अस्पताल में कोरोना के एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। इसके मद्देनजर एम्स प्रशासन ने ट्रामा सेंटर में हादसा पीड़ितों के इलाज के लिए अब इमरजेंसी सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए ट्रामा सेंटर प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है। रविवार से ट्रामा सेंटर में हादसा पीड़ितों के इलाज के लिए इमरजेंसी सेवा शुरू हो जाएगी। इसलिए हादसा पीड़ित इलाज के लिए सीधे ट्रामा सेंटर में पहुंच सकेंगे। उन्हें एम्स के मुख्य अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वहीं ट्रामा सेंटर के प्रमुख डा. राजेश मल्होत्रा ने कहा कि शुक्रवार को कोरोना के आखिरी दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इसलिए ट्रामा सेंटर में अब कोरोना का कोई मरीज भर्ती नहीं है। इसके मद्देनजर ट्रामा इमरजेंसी एम्स के मुख्य अस्पताल के पुराने ओपीडी ब्लाक से वापस ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया था।

वहीं कोरोना का संक्रमण कम होने पर एक मार्च से हादसा पीड़ितों को ट्रामा सेंटर के वार्ड में भर्ती लेने काम व दो मार्च से रूटीन सर्जरी शुरू कर दी गई थी। लेकिन ट्रामा इमरजेंसी एम्स के पुराने ओपीडी ब्लाक में ही चल रही है। इस वजह से हादसा पीड़ितों को इलाज के लिए पहले एम्स के मुख्य अस्पताल के पुराने ओपीडी ब्लाक में चल रही ट्रामा इमरजेंसी में जाना पड़ता है। वहां हालत स्थित होने के बाद डाक्टर उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित करते हैं। रविवार से ट्रामा सेंटर में ही इमरजेंसी सेवा शुरू होने से हादसा पीड़ितों को पहले की तरह एक छत के नीचे ही बेहतर इलाज मिल सकेगा।