
National News
नई दिल्ली : राजधानी में बड़े आतंकी हमले के मद्देनजर देखते हुए बाजारों में बढ़ाई गई सुरक्षा।
नई दिल्ली। बड़े आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में निगरानी बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशनों के बाहर, सिनेमा हाल, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सरोजनी नगर मार्केट समेत कई अन्य बाजारों में भी सतर्कता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ एक मेल साझा किया था।
वहीं जिसमें राजधानी दिल्ली में मंगलवार को किसी बड़े आतंकी हमले की धमकी दी गई थी। मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान आतंकी संगठन के प्रवक्ता के रूप में जाहिर की है। इसको लेकर मंगलवार से ही राजधानी के बड़े बाजारों में पुलिस हाई अलर्ट पर है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों को अपने जिले में गश्त व निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
वहीं सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि मंगलवार से ही मार्केट में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई थी। वहीं, सरोजनी नगर मार्केट की वालेंटियर इन पुलिस सर्विस के अध्यक्ष ओमदत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस के सहयोग के लिए वालेंटियर भी मार्केट में गश्त कर रहे हैं। लोगों को भी सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
वहीं गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में कुछ संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यहां पर एक मकान पर छापा मारा था। वहीं, जब पुलिस टीम यहां पहुंची तब तक संदिग्ध फरार हो चुके थे। इसके बाद घर पर लगे ताले को तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो उन्हें एक संदिग्ध बैग और कुछ डाक्यूमेंट हाथ लगे। इसके आइईडी भी बरामद हुआ था। इसी तरह गाजीपुर मंडी में विस्फोटक मिले थे।