Headlines
Loading...
अब कानपुर मेट्रो में सफर होगा आसान, घर बैठे एप से बुक होगी आपकी टिकट

अब कानपुर मेट्रो में सफर होगा आसान, घर बैठे एप से बुक होगी आपकी टिकट

कानपुर: शहर में जो लोग मेट्रो से सफर करना चाहते हैं या करते हैं, उनके लिए यह खबर राहत भरी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) की ओर से जल्द मेट्रो एप लांच होगा, जिसकी मदद से लोग घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे और अपने सफर को आसान व सुगम बना सकेंगे. टिकट के अलावा एप में QR कोड व कई अन्य सुविधाएं भी होंगी. मीडिया से बातचीत में यह जानकारी यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) कुमार केशव ने दी. उन्होंने कानपुर में आईआईटी से लेकर मोतीझील तक बने सभी नौ स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उन्होंने यात्रियों से संवाद किया और पूछा कि वो मेट्रो में कौन-कौन सी सुविधाएं चाहते हैं.


उन्होंने बताया आने वाले दिनों में कानपुर के सभी मेट्रो स्टेशन पर डामिनोज की ओर से पिज्जा व खाने-पीने की सुविधा के साथ ही चाय के स्टॉल भी संचालित होंगे. इसके अलावा यात्रियों के लिए जानकारी वाले कई बोर्ड भी लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही कानपुर में मेट्रो की रफ्तार को लेकर दूसरे चरण का काम भी शुरू हो जाएगा और नवंबर 2024 तक मेट्रो ट्रेन कानपुर के दोनों कॉरिडोर-आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 तक शुरू हो जाएगी.

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि वह कानपुर के अलावा प्रदेश के कई अन्य शहरों के मेट्रो प्रोजेक्ट्स को भी देख रहे हैं. लखनऊ में मेट्रो का संचालन जारी है. लेकिन अब अगले चरण में आगरा में मेट्रो का संचालन शुरू कराएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि आगरा में काम बहुत तेजी से चल रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि आगामी तीन माह में वहां मेट्रो पटरियों पर दौड़ने लगेगी.