गलवान हिंसा के बाद चीनी विदेश मंत्री का पहला भारत दौरा, आज NSA डोभाल और एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

गलवान हिंसा के बाद चीनी विदेश मंत्री का पहला भारत दौरा, आज NSA डोभाल और एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात


नई दिल्ली । चीन के विदेश मंत्री वांग यी अपने भारत दौरे पर NSA अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे हैं। दरअसल गलवान हिंसा के बाद ये उनका पहला भारत दौरा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुलाकात के साथ ही वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) को लेकर उठे तनाव को पर कोई मजबूत हल निकले। अजीत डोभाल के साथ मुलाकात के बाद चीन के विदेश मंत्री की खास मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी होगी। दरअसल वांग यी का ये भारत दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर उनके एक बयान को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ के बाद दोनों देशों के बीच कोई आधिकारिक यात्रा नहीं हुई है। हालांकि एस जयशंकर और वांग यी की इस बीच एक मुलाकात रूस में हुई थी। इसके बाद तीन बार उनके बीच टेलिफोन पर बातचीत हुई।

Related Articles