Headlines
Loading...
पंजाब : लुधियाना में एलुमनी मीट में कल्चरल परफार्मेंसिस का चला दौर।

पंजाब : लुधियाना में एलुमनी मीट में कल्चरल परफार्मेंसिस का चला दौर।


पंजाब। लुधियाना कालेज समय में आकर वह पल याद करना जब खुद कालेज में पढ़ा करते थे। कालेज की यादों को ताजा करते समय पुराने माहौल में चले जना यह सब चीजें शनिवार सतीश चंद्र धवन(एससीडी) सरकारी कालेज में देखने को मिली, जहां एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। 

वहीं इस मौके पर कालेज से पढ़ चुके, वह एलुमनी शामिल हुए जो आज विभिन्न स्कूलों में प्रिसिपल्स, अध्यापक के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं। सेक्रेटरी उच्च शिक्षा के निर्देशों पर राज्य भर के सरकारी कालेजों में इस दिन एलुमनी मीट रखी गई। 

वहीं यह वह मौका रहा जहां सालों पहले पढ़े एलुमनी एक-दूसरे को मिले तो वर्तमान विद्यार्थियों ने अपनी कल्चरल परफार्मेंस के जरिए समा बांधा। विद्यार्थियों ने गीत, गजल प्रस्तुत किए तो वहीं मोनो एक्टिग में भी हिस्सा लिया। 

वहीं कालेज अध्यापकों की छतर छाया में शिक्षा हासिल कर आज वह यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। कालेज प्रिसिपल डा. सत्या रानी व कालेज का वर्तमान स्टाफ इस मौके पर शामिल रहा.