
Punjab News
पंजाब : लुधियाना में दोस्त ने दोस्त की मां को आई लव यू का मैसेज भेज शारीरिक संबंध का बनाता था दवाब।
पंजाब। लुधियाना शहर के एक 24 वर्षीय युवक ने दाेस्ती काे दागदार कर दिया। युवक ने दोस्त की मां को इंटरनेट मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजकर आपत्तिजनक तस्वीर पर महिला का चेहरा लगाकर फोटो को टेंपर्ड कर दिया। इसके साथ ही शारीरिक संबंध बनाने का दवाब भी बनाया। मामला सामने आया ताे पुलिस भी चाैंक गई। जांच में यह भी सामने आया कि वह शिकायतकर्ता महिला के बेटे का दोस्त है।
वहीं अब थाना सदर पुलिस ने आराेपित के खिलाफ छेड़छाड़, आइटी एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपित युवक की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई। उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ उक्त केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। 22 फरवरी को पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में 44 साल की महिला ने बताया कि 10 जनवरी काे उसके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का मैसेज आया।
वहीं जिसमें आई लव यू लिखा था। इसके बाद 21 फरवरी काे दूसरे मोबाइल नंबर से दोबारा एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर पर मेरा चेहरा लगी तस्वीर का मैसेज आया। इसके नीचे आराेपित ने महिला को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए लिखा। इसके बाद वह घबरा गई।
वहीं युवक ने महिला काे यह भी धमकी दी कि उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि पुलिस की तफ्तीश के दौरान पता चला कि वह दोनों नंबर उक्त आरोपित चला रहा था। आरोप सही पाए जाने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। गाैरतलब है कि शहर में महिलाओं और नाबालिग लड़कियाें के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।