Headlines
Loading...
पंजाब : लुधियाना में हजारों नम आंखों ने स्व. जोगिदर कुमार को दी श्रद्धांजलि।

पंजाब : लुधियाना में हजारों नम आंखों ने स्व. जोगिदर कुमार को दी श्रद्धांजलि।


पंजाब। लुधियाना में स्वर्गीय जोगिदर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वीरवार को लुधियाना के नवदुर्गा मंदिर सराभा नगर में सैकड़ों लोग पहुंचे। उनके इंडस्ट्री के प्रति दिए गए योगदान और लुधियाना उधोग को स्थापित करने के लिए उनके योगदान को याद किया गया। इस दौरान यूनाइटेड साइकिल एवं पा‌र्ट्स मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला की ओर से उनकी याद में यूसीपीएमए में एक स्थायी यूनिट स्थापित किए जाने की बात कही।

वहीं इसमें समाज हित के कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही उनके नाम पर माइक्रो एवं स्माल उद्योगों के लिए बेहतर करने वाले एक उद्यमी को उनके नाम पर पुरुस्कार दिया जाएगा। इसमें हर साल 25 हजार रुपये का कैश प्राइज होगा। इसके साथ ही उनकी सेवाओं को देखते हुए उनके बेटे राजन गुप्ता को यूसीपीएमए का सीनियर वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया। 

वहीं स्वर्गीय जोगिदर कुमार के जीवन सफर और लुधियाना उधोग के लिए किए गए कार्य को लेकर डीएम सिंह की ओर से उनपर एक बायोग्राफी भी शीघ्र तैयार की जाएगी। इस दौरान अंबिका साइकिल के अशोक गुप्ता एवं भारत भूषण भारती ने उनके जीवन के बारे में बताया। विश्वकर्मा इंडस्ट्री के चरणजीत सिंह विश्वकर्मा एवं फीको प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने बाउजी की इंडस्ट्री खासकर छोटी इंडस्ट्री के दर्द को मिटाने के लिए जीवन भर किए गए प्रयासों को बताया। 

वहीं इस दौरान भजन गायक लीजा डावर ने भजनों से पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके तीनों बेटे अरुण अग्रवाल, राजन गुप्ता एवं हेमंत अग्रवाल ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए समाज हितों के लिए सदा तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान विधायक रजिदर पाल कौर, पूर्व विधायक सुरिदर डावर, एवन साइकिल के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा, प्रेम मित्तल, ममता आशु, मेयर बलकार सिंह, जतिदर मित्तल, डीएस चावला, गुरमीत कुलार, मनजिदर सचदेवा, चरणजीत विश्वकर्मा, अवतार भोगल, उपकार सिंह आहुजा, राहुल आहुजा, रजनीश आहुजा, वरुण कपूर, संजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, निर्मल कुमार, सौरव गुप्ता, यश अग्रवाल, संचित अग्रवाल, चन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सकेत अग्रवाल, पंकज कांसल, पुलकित कांसल, वरुण अग्रवाल, माणिक अग्रवाल, कुनाल अग्रवाल, नवीन गुप्ता, शिवांग अग्रवाल, राहत बांसल, सुमित बांसल, अभिनव चोपड़ा, शुभम नंदा, अशोक गुप्ता, चन्द्र प्रकाश सभ्रवाल, रजिदर कुमार, वरिदर अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, राकेश गर्ग, अतुल मलिक, राकेश बांसल, दिव्यम बांसल, प्रिस बांसल सहित भारी संख्या में धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक लोग शामिल हुए।