Punjab News
पंजाब : चंडीगढ़ में पांच टिप्पर सहित सात वाहनों से बैटरी चोरों के खिलाफ अज्ञात दर्ज हुआ मामला।
पंजाब। चंडीगढ़ में चोरों ने धनास में अलग-अलग जगह से पांच टिप्पर, एक ट्रैक्टर और सरकारी ट्यूबवेल के जनरेटर की बैटरी चोरी कर अज्ञात आरोपित भाग गया। जबकि, पुलिस एरिया में पेट्रोलिंग करने का दावा कर रही है। शिकायत के आधार पर सारंगपुर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी है।
वहीं खरड़ स्थित न्यू माता गुजरी इंक्लेव निवासी सतनाम सिंह ने पुलिस में शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि धनास स्थित तोगा रोड पर ट्यूबवेल के गवर्नमेंट रूम में जनरेटर नहीं चल रहा था। जांच करने पर पता चला कि उसकी बैटरी चोरी हो चुकी है। जिसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं, थाना पुलिस को सूचना मिली कि तोगा रोड स्थित राज हंस बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की पार्किंग में पार्क स्वराज ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई। इसी तरह धनास स्थित गुलाटी बिल्डिंग एंड कैरिज वर्क की पार्किंग में खड़े टिप्पर पीबी 65 एए 3201 की बैटरी, धनास स्थित वरुण बिल्डिंग मटीरियल सप्लायर का टिपर नंबर पीबी-65 एएन 6673 और टिंपर नं पीबी 65 एजेड 1176 की बैटरी चोरी हो गई।
वहीं शांति नगर की पार्किंग में पीपली वाला टाऊन, माड़ी वाला टाउन, सुभाष नगर और मनीमाजरा के लोग गाड़ियां खड़ी करते हैं। इस समय करीब 300 से 350 गाड़ियां खड़ी हुई हैं लेकिन रात के समय कोई सुरक्षा नहीं है। दस बजते ही पार्किंग की लाइट बंद हो जाती है। अंधेरा होने का फायदा चोर उठाते हैं। गाड़ियों में छिपकर वारदात केा अंजाम देते हैं।