National
उत्तराखंड के फिर सीएम बनेंगे पुष्कर सिंह धामी, चुने गये विधायक दल के नेता
देहरादून: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड में फिर से सीएम बनेंगे. बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला (Decision to make Pushkar Singh Dhami Chief Minister) लिया गया है. नए मुख्यमंत्री का 23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे बीजेपी की एक रणनीति युवा वोटरों को साधने की भी हो सकती है. ये रणनीति 2024 के लोकसभा चुनाव में रंग दिखाएगी.
धामी ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक थे. लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
धामी को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का करीबी माना जाता है. कोश्यारी अब सक्रिय राजनीति में नहीं हैं और फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. राजनाथ सिंह के भी धामी करीबी माने जाते हैं.