UP news
बरेली: कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने के मामले में RO बहेड़ी पारुल तरार हटाई गईं
बरेली । जिले में मतगणना स्थल पर कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने के मामले में जिला प्रशासन ने आरओ-एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार को उनके पद से हटा दिया है. उनके स्थान पर राजेश चन्द्र को तैनाती दी गई है.
बता दें कि 8 मार्च को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरेली में मतगणना स्थल के बाहर नगर पालिका बहेड़ी की कूड़े की गाड़ी में 3 संदूक बैलेट पेपर मिलने का आरोप लगाया. इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. इसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.
इस पूरे प्रकरण पर डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने कहा था, "आरओ की गलती थी, उसने चुनाव से जुड़ी सामग्री कूड़े की गाड़ी में भेज दी थी. इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति की थी, लेकिन अब उनको बुलाकर बात हो गई है और अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है."
वहीं इस मामले में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के एसपी प्रत्याशी अताउर रहमान ने कहा था, "हमें पहले से ही सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है. जिस वजह से हमने यहां पर एसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा रखी है. इसके अलावा प्रशासन ने भी कैमरे लगाए हैं. लगातार मतगणना स्थल के अंदर गाड़ियां जा रही हैं जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है. कूड़े की गाड़ी में बक्से मिले हैं, जिसमें अनयूज्ड पोस्टल बैलेट पेपर थे."