
UP news
सहारनपुर : जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने अतिक्रमण की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर । सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
आज बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार को दिए ज्ञापन में कहा गया कि नगर में अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। अतिक्रमण के चलते राहगीरों का चलना भी दूभर हो रहा है। बाजारों से गुजरने वाले ई रिक्शा और मेला गेट पर अवैध टैक्सी स्टैंड जी का जंजाल बने हुए है। फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण कर लिए जाने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ज्ञापन में नगर के प्रमुख बाजारों, स्टेट हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे फैले अतिक्रमण को हटवाने, बाजारों में दिन के समय ई रिक्शा व भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने, मेला गेट से अवैध टैक्सी स्टैंड को समाप्त किए जाने और कुटी रोड पर छात्रावास के निकट बच्चों के दफन के लिए बने शमशान को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा इसकी बाउंड्री वाल कराने की मांग की गई।
इस दौरान श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह, रामकलां सैनी, आलोक खटीक, राजपाल सिंह जाटव, विजय बजाज, वाजिद अली, सुखबीर सिंह, डा. कल्याण सिंह, विजेंद्र गुप्ता, नरेश धीमान, अनिल त्यागी शामिल रहे।