Headlines
Loading...
UP : लखनऊ में रखी गई प्रथम 'महिला बाजार' की नींव, पहले फेज में बनेंगी 125 दुकानें

UP : लखनऊ में रखी गई प्रथम 'महिला बाजार' की नींव, पहले फेज में बनेंगी 125 दुकानें

लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को लखनऊ में शहर के प्रथम 'महिला बाजार' की नींव रखी गई. यह मॉल चारबाग में बनाया जा रहा है. महापौर संयुक्ता भाटिया ने प्रदेश की महिलाओं को इसका उपहार दिया. साथ ही, प्रदेश के पहले महिला बाजार का काम शुरू हुआ. पहले चरण में सॉयल टेस्टिंग और कब्जे खाली कराए जाएंगें. चारबाग की प्राइम लोकेशन पर यह महिला बाजार बनेगा. इसे तकरीबन 17 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. पहले फेज में 125 दुकानें बनेंगी. यहां सिर्फ महिलाएं ही दुकानदार होंगी.

लखनऊ नगर निगम ने महिलाओं के लिए मॉल खोलने के लिए चारबाग में लगभग पांच हजार स्क्वॉयर फीट की जमीन आवंटित कर दी है. इसके साथ ही बस अड्डे के पास मॉल के लिए जगह का चयन कर लिया गया है. नगर निगम के इस फैसले से देश की आधी आबादी को रोजगार मिलेगा.

संयुक्ता भाटिया ने कहा कि आज की नारी सक्षम है. वह हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. जरूरत है तो सिर्फ एक अवसर देने की. नगर निगम इसके लिए आगे आया है. उन्होंने आगे कहा कि महिला मॉल में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. महिलाओं के सामान ज्वेलरी, परिधान, चप्पले, फैशन, बैग, शो पीस व अन्य उत्पादों की दुकानें होंगी.