Headlines
Loading...
UP चुनाव: 6 फेज की वोटिंग के बाद क्या है बीजेपी की स्थिति? CM योगी ने किया ये दावा

UP चुनाव: 6 फेज की वोटिंग के बाद क्या है बीजेपी की स्थिति? CM योगी ने किया ये दावा


Up assembly election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें चरण के प्रचार-प्रसार के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार, 4 मार्च को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, "6 चरणों में बीजेपी का स्कोर पौने तीन सौ क्रॉस कर चुका है, 10 मार्च के चुनाव परिणाम के बाद केवल बीजेपी ही दिखाई देगी. एसपी-बीएसपी के बहुत सारे नेताओं ने अभी से ही विदेश भागने की बुकिंग शुरू कर दी है."
सीएम योगी ने कहा, "चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद जो पेशेवर माफिया अपने बिलों से बाहर निकलकर अव्यवस्था फैलाने के लिए आए थे. अब उनको एहसास हो गया है कि उनकी दाल गलने वाली नहीं है. और अब उन लोगों ने अभी से भागने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं."

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली की चारों सीटों पर भाजपा की जीत होनी चाहिए क्योंकि दमदार सरकार होगी तो विकास भी और बुल्डोजर भी समान रूप से चलेगा.

उन्होंने कहा, "मऊ के अंदर यादवों की हत्या करने वाला, दंगा करवा करके यादवों को, हरिजनों को, खटीकों को, राजभरों को, व्यापारियों के घरों में आग लगाने वाला माफिया, सत्ता के संरक्षण में किस प्रकार से मऊ के अंदर दंगा फसाद करता था. उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह से उसके सामने भयभीत और नतमस्तक थी. आज वही माफिया खुली जीप में तमंचा लहराकर, नहीं बल्कि व्हील चेयर पर कीड़े की तरह रेंगता हुआ दिखाई पड़ता है."