Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में विधानसभा चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई हुई शुरू।

यूपी : वाराणसी में विधानसभा चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई हुई शुरू।

                        Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। विधानसभा चुनाव में खलल डालने और माहौल बिगाडऩे वालों को कमिश्नरेट पुलिस को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही खुफिया विभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई जिससे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा सके। इसमें अति संवेदनशील पहडिय़ा मंडी मतगणना स्थल है। 

वही यहां आठों विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम रखा गया था, यहां योजनाबद्ध तरीके से सैंकडों की संख्या में लोग एकत्रित होकर तोडफ़ोड़ व उपद्रव किए गए थे। उपद्रवियों ने पुलिस व उनके गाडिय़ों पर पथराव करने नुकसान पहुंचाया है। अब इन उपद्रवियों को जेल भेजा जाएगा।

वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कई बैठक करने के साथ मतदेय स्थल का निरीक्षण किया था। तीन सौ से अधिक गुंडा एक्ट व गैंगस्टर में कार्रवाई की गई। 19 लोगों को गुंडा एक्ट में कमिश्नेट क्षेत्र से बाहर किया गया है। थानेवार 107-16 व 151 में पाबंद करने के साथ लाल कार्ड थमाया गया।

वहीं जिससे शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न हो सके लेकिन कुछ दलोंं के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने माहौल बिगाडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी जबकि धारा-144 भी लागू था। विधानसभा चुनाव का मतगणना खत्म होने के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस ने माहौल खराब करने और उपद्रवियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कुछ अराजक तत्वों ने खलल डालने की कोशिश की, किसी तरह स्थिति नियंत्रित की गई। चुनाव खत्म होने के बाद वे फेसबुक व वाट्सएप से भी माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। 

बता दें कि वहीं ऐसे में सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना और चौकी प्रभारियों को आगामी होली तक लगातार क्षेत्र में चक्रमण करने के साथ अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यदि पुलिस स्तर से कोई लापरवाही बरती जाती है तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए दोनों डीसीपी को मानीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।