Headlines
Loading...
यूपी : सीएम योगी के खौफ से अपराधी ने थाने में पहुंच किया सरेंडर , बोला - 'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो'

यूपी : सीएम योगी के खौफ से अपराधी ने थाने में पहुंच किया सरेंडर , बोला - 'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो'


फिरोजाबादः जनपद में योगी सरकार का खौफ अपराधियों के सर चढ़कर बोल रहा है. एनकाउंटर का खौफ अपराधियों में साफ नजर आ रहा है. सिरसागंज कोतवाली से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक दलित बच्चे का हत्यारोपी बुधवार को गले में तख्ती लटकाकर सरेंडर करने लिए पहुंचा. गले में लटकी हुई तख्ती पर लिखा था कि 'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो'.


18 मार्च कि यानी होली वाले दिन जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र अरांव रोड आनंद नगर निवासी 12 साल के बालक श्यामू पुत्र रंजीत की कुछ लोगों ने पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस द्वारा की गयी जांच में हिमांशु उर्फ हनी पुत्र संजय कुमार यादव, गुड्डू निवासी सीएल वाटिका का नाम प्रकाश में आया था. एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. लेकिन हिमांशु की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस लगातार इसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी. सिरसागंज थाना पुलिस ने बुधवार को एक फोटो सोशल मीडिया सेल पर साझा किया. इस फोटो में अभियुक्त हिमांशु अपने गले में एक तख्ती लटकाकर थाने में घुसता हुआ दिखायी दे रहा है. इस तख्ती में लिखा था कि 'मैं आत्म समर्पण कर रहा हूँ, मुझे गोली मत मरना.'


दो दिन पहले शिकोहाबाद के पड़ाव मोहल्ला निवासी सलीम नामक एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली संजीदा और उसके भतीजे अकील की धारदार हथियार से हत्या कर डाली थी. इस घटना के मुख्य आरोपी सलीम को भी पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि सलीम के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद हिमांशु ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया है.