UP news
यूपी : पांच माह बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, वहीं वाराणसी में नई दरें आज से लागू।
वाराणसी। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के कुछ दिनों बाद मंगलवार से लोगों को महंगी कीमत पर पेट्रोल और डीजल प्राप्त होंगे। सोमवार को पेट्रोल 96.11 रुपये प्रति लीटर था यह मंगलवार को बढ़कर 96.91 रुपये प्रति लीटर से मिलेगा। इसी प्रकार डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर से 88.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं एक प्रकार से पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 71 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।बता दें कि चुनाव संपन्न होने के साथ ही लोगों ने पेट्रो पदार्थों की कीमतों में इजाफा होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बदलाव नवंबर माह के बाद सोमवार को पहली बार हुआ है।
वहीं लोगों की निगाहें प्रतिदिन के रेट पर लगी रही। माना भी जा रहा था कि किसी भी दिन तेल कंपनियां फुटकर में पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ा सकती हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद रेट बढ़ने की संभावना को देखते हुए पिछले दिनों पंपों पर वाहनों में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए लाइन भी लगी थी। हालांकि चुनाव के बाद भी पेट्रोल-डीजल के फुटकर रेट नहीं बढ़े। बताया गया है कि आयल कंपनियां धीरे-धीरे दाम बढ़ाएंगी।
वहीं दूसरी तरफ़ रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी जारी है। इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लगेगी। डीजल के दामों में बढ़ोतरी से महंगाई का भी तड़का लग सकता है। हालांकि बीते 15 दिनों में पेट्रो कीमतों में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं आया है।
वहीं आम व्यक्ति भी पेट्रोल-डीजल के रेट को प्रतिदिन जान सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल से आरएसपी के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज करना होता है। शहर कोड इंडियन आयल आइओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। संदेश भेजने के बाद आप पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव जान सकेंगे।