
UP news
यूपी : वाराणसी में होली के बाद स्वच्छता सर्वे के लिए आएगी टीम, वहीं नगर निगम को देश स्तर पर देगा रैंकिंग।
वाराणसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर निगम प्रशासन तैयारी में जुटा है। इसमें किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसे लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह ने सभी सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केंद्र की एक टीम इसी महीने वाराणसी का दौरा करने वाला है। संभावना है कि यह टीम होली के बाद यहां आएगा और 31 मार्च तक यहां रूककर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे करके वाराणसी नगर निगम को देश स्तर पर रैंकिंग देगा। इसको लेकर पूर्व में ही सभी मानकों पर लगभग तैयारी पूरी की जा चुकी है।
वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। अब तक हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के लिए होली के बाद दिल्ली से तकनीकी टीम बनारस आ रही है। इसमें सर्वाधिक परेशानी वाटर प्लस-प्लस अंक को लेकर है जिसमें पानी की बर्बादी रोकने, जल संचयन के साथ ही सीवेज के पानी का री-यूज पर अंक मिलता है। इस प्रश्न को हल करने में नगर निगम प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया है।
वहीं दूसरी तरफ गंगा किनारे महाश्मशान मणिकर्णिका पर मसाने की होली खेली जा रही थी तो दूसरी ओर गंगा टाउन के लिए स्वच्छता का सर्वेक्षण हो रहा था। दिल्ली से आई सर्वे टीम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में गंगा व किनारों के लिए किए स्वच्छता के प्रयास का मूल्यांकन कर रही थी। नगर निगम प्रशासन को बिना बताए सीधे जनता से संवाद हो रहा था। दो दिनी दौरे में सर्वे टीम ने गंगा जल की निर्मलता, घाटों व किनारे के मोहल्लों की स्वच्छता पर टारगेट किया। साथ में नदी व किनारे की स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता का आकलन भी किया गया।
वहीं पहले कोरोना तो बाद में विस चुनाव ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया को प्रभावित किया है। जहां पहले मार्च के पहले सप्ताह में ही दिल्ली से सर्वे करने के लिए तकनीकी टीम आ जाती थी लेकिन इस बार मार्च के आखिरी सप्ताह तक आने की संभावना जताई जा रही है।