Covid-19
यूपी : मुरादाबाद में होली के बाद एक बार फिर मिला संक्रमित मरीज़, वहीं दो साल पहले आज ही के दिन लगा था कोरोना लॉकडाउन।
मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। सोमवार को जिले में फिर कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। एक साल पहले 21 मार्च को ही पूरे प्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। इसमें शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया था। सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
वहीं सुल्तानपुर गौहरपुर के रहने वाले युवक ने बाहर जाने के लिए डा. लाल पैथलैब में 20 मार्च को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नमूना दिया था। 21 मार्च की शाम को कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट मिलने की सूचना पर संक्रमित भी सकते में आ गया था।
वहीं पैथलैब से सीएमओ कार्यालय को सूचना दी गई तो वहां भी खलबली मच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने युवक से बातचीत करने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में कर दिया। उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी की गई। बता दें कि एक साल बाद फिर कोरोना संक्रमित निकलने से जनता कर्फ्यू की यादें ताजा कर दीं।
वहीं तमाम शादी हाल, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, जिम आदि बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही बेवजह का घूमना-फिरना भी लोगों ने बंद कर दिया था। सोमवार को संक्रमित मिलने से हालात खराब नजर आ रहा हैं। इसलिए हमें पहले से ही सावधान रहना है। शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करने के साथ ही मास्क जरूर लगाना है।
वहीं जिससे संक्रमण न फैल सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि कोरोना संक्रमित निकलने से दोबारा संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए हम सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना है। जिन लोगों ने संक्रमण से बचाव की वैक्सीन नहीं लगवाई है। वह टीका जरूर लगवा लें।
वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। 12-14 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण अभी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाया है। सोमवार को 75 बच्चों का टीकाकरण हुआ। 15-17 साल में प्रथम डोज 206, सेकेंड डोज 1723, 18-40 में प्रथम डोज 222, सेकेंड डोज 1836, 45-60 में प्रथम डोज 104, सेकेंड डोज 807, 60 साल से अधिक उम्र में प्रथम डोज 49, सेकेंड डोज 449 को लगाई गई।
वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। 12-14 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण अब नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाउनहाल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंढापांडे, बिलारी, कुंदरकी, ताजपुर, शरीफ नगर, डिलारी में किया जाएगा। बुधवार से ठाकुरद्वारा और कांठ में भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।