UP news
यूपी : होली के बाद लौटने की जद्दोजहद हुआ शुरू, वहीं वाराणसी से अन्य स्टेशनाें के लिए लगी यात्रियों की भीड़।
वाराणसी। होली की छुट्टियां मनाने घर आए पूर्वांचल के कामगारों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका असर ट्रेनों में साफतौर पर देखा जा सकता है। सूरत और मुंबई की गाडियां 28 मार्च तक फूल हो चुकी है, जबकि दिल्ली की ट्रेनों में 26 मार्च तक दबाव ज्यादा है। वहीं, आपात स्थितियों में विकल्प तत्काल सेवा की लाईन में खड़े लोगों को खिड़की खुलते ही मायूसी हाथ लग रही है।
वहीं इस बार होली की छुट्टियां मनाने घर आए लोगों को काम पर लौटने में जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। वाराणसी से बनकर मुम्बई और गुजरात की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। हालांकि यात्रियों के सफर को सुविधा जनक बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। मुंबई और दिल्ली रूट पर अस्थाई रूप से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
1. 21 मार्च को रात्रि 9 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 04530/29 वाराणसी भठिंडा स्पेशल।
2. 21 मार्च को शाम 6.30 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 04051/52 वाराणसी आनंद विहार स्पेशल।
3. 20 मार्च को चलेगी गाड़ी संख्या - 04066/65 पटना नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल।
4. 21,22 मार्च को चलेगी गाड़ी संख्या - 04076/04075 पटना अमृतसर गति शक्ति स्पेशल।
1. 21,26,29 मार्च और दो अप्रैल को वाराणसी से शाम 7 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 01022 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल।
2. 21 मार्च को वाराणसी से शाम 6.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 05101 छपरा एलटीटी स्पेशल।
3. 20,23,25,27,30 मार्च और एक अप्रैल को वाराणसी से शाम 6.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 01002 बलिया एलटीटी स्पेशल।
4. 21 मार्च को वाराणसी से शाम 6.20 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 02884 गोरखपुर शालीमार स्पेशल।