UP news
यूपी : वाराणसी में हत्या के बाद जलाकर शव को बालू में दफनाया, वहीं मुगलसराय कोतवाली में दर्ज है मुकदमा।
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव के सामने गंगा रेती पर सोमवार की देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही हैं कि युवक की पहचान छिपाने के लिए हत्या कर ज्वनशील पदार्थ से उसके चेहरे को जला कर बालू में गड्ढा खोदकर छिपा दिया गया था। शव मिलने की सूचना पर मृतक के पिता एहसान अली मौके पर पहुंचे तो कपड़े देखकर उसकी पहचान अपने लापता बेटे के रुप में की।
वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है। शव मिलने की जानकारी होने पर एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी व थाना प्रभारी अश्वनी पाण्डेय मौके पर पहुंच जांच पड़ताड़ में जुट गए। परिजनों ने पड़ोस के ही तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। बेटे का शव देखकर पिता मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़े।
वहीं जिसे आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मां मुमताज और बहनों का भी रो -रो कर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी का कहना है कि शव मिला है। जांच की जा रही है। मुगलसराय कोतवाली में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।
वहीं मालूम हो कि चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी शाहिद खान 18 पिछले गुरुवार की शाम कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो अगले दिन परिजनों ने मुगलसराय कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों की शिकायत पर मुगलसराय पुलिस गांव के ही तीन आरोपित युवकों से पूछताछ करने के लिए जलीलपुर पुलिस चौकी ले गई थी।
वहीं लेकिन बाद में छोड दिया गया था। वहीं शुक्रवार को ही किशोर की बाइक अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा में क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस को बरामद हुई थी। मृतक के पिता कार चलाते हैं। मृतक छह भाई बहनों में सबसे बड़ा था। लोगों का आरोप है कि मुगलसराय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद युवक की जान बच गई होती।